चारधाम यात्रा में पहली बार आंचल डेयरी के स्टॉल लगाए जाएंगे. ताकि धामों में आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध दूध और उससे जुड़े उत्पाद उपलब्ध हो सके. चारधाम यात्रा मार्गों पर आंचल डेयरी का स्टॉल लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यात्रा रूटों पर आंचल की दुग्ध वैन भी होगी. इसके साथ ही केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के परिसर में भी आंचल डेयरी का स्टॉल लगाया जाएगा
#chardham#kedarnath#uttarakhand#badrinath#uttarakhandheaven#uttarakhandtourism#kedarnathtemple