प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में चार दिन निश्शुल्क फोर्टीफाइड मीठा एवं सुगंधित दूध मिलेगा। जिससे बच्चों को पर्याप्त पोषण मिलने में मदद मिलेगी। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का उद्घाटन करते हुए कही। गुरुवार को रिंग रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना को सात मार्च 2019 को शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण जब आंगनबाड़ी केंद्र बंद हुए तो योजना को भी बंद करना पड़ा। अब जब कोरोना महामारी से प्रदेश उबर रहा है तो ऐसे में इस योजना को फिर से शुरू किया जा रहा है।